GUIDELINES & ELIGIBILITY FOR STUDENTS

1. Students studying in class 8th & 9th from any school of Madhya Pradesh are eligible for filling the application form.

2. Students must have secured 75% and above marks in the previous examinations i.e. year 2024-25.

3. Selection will be done as per MP Govt rules. Meritorious students will be selected region wise, board wise and category wise.

4. Applications along with marksheet of previous year (2024-25), certificate of Below Poverty Line (BPL), certificate of SC/ST/OBC, certificate of Specially Abled Person with 40% or more of disability (whichever applicable), Adhar card, duly verified must be uploaded.

5. The application form along with Mark sheet of previous year and other documents which ever applicable must be verified by the Principal of school will only be considered.

6. Wherever results are given in grades, it must be converted into percentage.

7. Selected Vigyan Manthan Yatra Scholarship students of previous years need not apply.

8. The selection or rejection will be based on the information furnished in the application form hence any omission or false information in the application will lead to disqualification of the candidate at any stage and will be sole responsibility of the candidate.

9. Completed application form after downloading from website and printing of downloaded application form along with requisites certificates duly signed must be kept with students for future instructions.

10. After applying please check that the printout contains unique code or else re-apply till you get the unique code.

11. The last date for filing application online is 27 July 2025.

12. Any recommendation, canvassing or solicitation will be treated as disqualification.

विद्यार्थियों के लिए पात्रता एवं आवश्यक दिशा निर्देश

1. मध्य प्रदेष के विद्यालयों की कक्षा 8 तथा 9, के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।

2. वर्ष 2024-25 सत्र की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिषत एवं उससे अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

3. प्रतिभागियों का चयन म.प्र. षासन के आरक्षण नियमानुसार किया जायेगा, मेधावी विद्यार्थियों का चयन क्षेत्रवार बोर्डवार, एवं वर्गवार उपरोक्त आरक्षण के आधार पर किया जायेगा।

4. आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2024-25) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन का प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड, 40 प्रतिषत या इससे अधिक दिव्यांग का प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र (जो भी लागू हो) की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करना आवष्यक है। इनके अतिरिक्त कोई भी अन्य प्रमाण-पत्र संलग्न न करें ।

5. अंक सूची सहित सभी अन्य प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि वर्तमान में अध्ययनरत् विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित किये गये आवेदन ही मान्य होंगे। प्रिन्ट आउट वेबसाइट पर आन लाईन आवेदन करने के उपरांत प्राप्त किये जा सकते है।

6. जहां परीक्षाफल ग्रेड में प्रदाय किये जाते है उस ग्रेड को प्रतिषत में विद्यालय के प्राचार्य से परिवर्तित कर अंकित करना अनिवार्य है अनयथा आवेदन निरस्त माना जाएगा ।

7. पूर्व मे चयनित उत्कृष्टता मिषन के छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थी आवेदन न करे।

8. चयन अथवा निरस्तीकरण, आवेदन पत्र में दी गई जानकारी पर ही आधारित होगा। किसी भी गलत,त्रुटिपूर्ण व अपूर्ण जानकारी की स्थिति में किसी भी समय आवेदन निरस्त किया जा सकता है, जिस के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

9. आन लाईन पर आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा एवं निरस्त माना जाएगा।

10. किसी भी विद्यार्थी के चयन के लिये अनुषंसा, सिफारिष अथवा समर्थन को अपात्रता माना जायेगा।