शिक्षकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

1. ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

2. विद्यालय के प्राचार्य से आवेदन व अन्य प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि सत्यापित एवं अग्रेषित आवेदन ही मान्य होंगे।

3. इस यात्रा हेतु अपने निवास स्थान से भोपाल तक आने जाने का व्यय शिक्षकों द्वारा स्वयं / विद्यालय द्वारा वहन किया जायेगा।

4. विद्यालय शिक्षकों को विज्ञान संकाय में स्नातक / स्नातकोतर होना अनिवार्य है।

5. यात्रा से पूर्व एवं यात्रा उपरांत विद्यार्थियों के पालन देखरेख एवं बौद्धिक वर्धन (नरचरिंग) का पूर्ण दायित्व शिक्षक द्वारा परिषद् के निर्देशानुसार किया जायेगा।

6. शिक्षक के दायित्वों हेतु उन्मुखीकरण एवं विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता हेतु प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन के सभी कार्यक्रमों में प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों द्वारा भाग लेना अनिवार्य होगा।